लाडली बहना योजना (MP Ladli Bahana Yojana)फार्म 8 मार्च से भरे जाएंगे, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

MP Ladli Bahana Yojana Apply Online, Registration Form 2023, एमपी लाडली बहना योजना क्या है, ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, पात्रता एवं लाभ देखें, Ladli Behna Yojana Online Form

MP Ladli Bahana Yojana Apply Online, Registration Form 2023, एमपीलाडलीबहनायोजना क्या है, ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, पात्रता एवं लाभ देखें, Ladli Behna Yojana Online Form मध्यप्रदेश की महिला बहनों को बहुत बड़ी सौगात मिलने जा रही है जिस का नाम है लाडली बहना योजना, इस योजना से मध्य प्रदेश की बहनों की जिंदगी बदल जाएगी। सीएम शिवराज ने बताया कि … Read more

प्राथमिक कक्षाओं में साक्षरता और भाषा शिक्षण कोर्स 3 । मिशन अंकुर कोर्स श्रंखला । CM Rise TPD, MP प्रश्नोत्तरी के सही उत्तर

प्राथमिक कक्षाओं में साक्षरता और भाषा शिक्षण/Prathmik Kakshaon me Saksharta aur Bhasha Shishan Course 3 | Mission Ankur Course Shrankhala Prashnottari ke Answers, कोर्स की लिंक, कोर्स का विवरण

प्राथमिक कक्षाओं में साक्षरता और भाषा शिक्षण/Prathmik Kakshaon me Saksharta aur Bhasha Shishan Course 3 | Mission Ankur Course Shrankhala Prashnottari ke Answers, कोर्स की लिंक, कोर्स का विवरण प्राथमिक कक्षाओं में साक्षरता और भाषा शिक्षण कोर्स कक्षा 1 से 5 के समस्त शिक्षकों, शाला प्रमुखों, डाइट फेकल्टी, एपीसी अकादमिक, जनशिक्षकों, बीएसी, मिशन अंकुर के … Read more

Kaksha me Bachchon Ki Sakriyata Prashnottari/ कक्षा में बच्चों की सक्रियता Course 2, प्रभावी शिक्षण प्रक्रियाएं कोर्स श्रंखला

Kaksha me Bachchon Ki Sakriyata/ कक्षा में बच्चों की सक्रियता Course 2, प्रभावी शिक्षण प्रक्रियाएं कोर्स श्रंखला

Kaksha me Bachchon Ki Sakriyata Prashnottari/कक्षा में बच्चों की सक्रियताकोर्स 2: प्रभावी शिक्षण प्रक्रियाएं कोर्स श्रंखला। CM Rise TDP, MP प्रश्नोत्तरी के सही उत्तर

Kaksha me Bachchon Ki Sakriyata/कक्षा में बच्चों की सक्रियता कोर्स कक्षा 3 से 8 के समस्त शिक्षकों, शाला प्रमुखों, डाइट फेकल्टी, एपीसी अकादमिक, जनशिक्षकों, बीएसी, मिशन अंकुर के समस्त एसआरजी, डीआरजी, KRP द्वारा पूर्ण किया जाना है।

मॉड्यूल का नाम:  प्रभावी शिक्षण प्रक्रियाएं

कोर्स 2: कक्षा में बच्चों की सक्रियता/ Kaksha me Bachchon Ki Sakriyata

कोर्स की लिंक- कक्षा में बच्चों की सक्रियता       https://bit.ly/cmr-tpd-prabhaavi-shikshan-c2 

Kaksha me Bachchon Ki Sakriyata Prashnottari/ कोर्स 2: प्रभावी शिक्षण प्रक्रियाएं कोर्स श्रंखला। CM Rise TDP, MP प्रश्नोत्तरी के सही उत्तर

Note: कक्षा में बच्चों की सक्रियता। Kaksha me Bachchon Ki Sakriyata कोर्स 2 प्रश्नोत्तरीमें 70% अंक प्राप्त करने पर ही प्रमाण पत्र प्राप्त होगा। आप जितनी बार प्रश्नोत्तरी हल करेंगे, हर बार कुछ प्रश्नों का क्रम बदल सकता है। उनके विकल्पों का क्रम भी बदल सकता है।

Kaksha me Bachchon Ki Sakriyata/कक्षा में बच्चों की सक्रियता कोर्स का विवरण

शिक्षक Kaksha me Bachchon Ki Sakriyata कोर्स द्वारा विद्यार्थियों की सीख सुदृढ़ करने के लिए सक्रियता के महत्व को समझेंगे। साथ ही, कक्षा में विद्यार्थियों की संज्ञानात्मक सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु 4 तकनीकों को गहराई से समझ पाएंगे और कक्षा में क्रियान्वित कर पाएंगे। Kaksha me Bachchon Ki Sakriyata कोर्स सभी शिक्षकों व अकादमिक अधिकारियों के लिए अत्यंत लाभदायक है। यह कोर्स सी.एम. राइज़ शिक्षक व्यावसायिक उन्नयन कार्यक्रम के अंतर्गत लॉन्च की गई डिजिटल कोर्स शृंखला – ‘प्रभावी शिक्षण प्रक्रियाएं’ का दूसरा कोर्स है।

Kaksha me Bachchon Ki Sakriyata Prashnottari/कक्षा में बच्चों की सक्रियता प्रश्नोत्तरी

प्रश्न 1.  कक्षा में विद्यार्थियों की सक्रियता आवश्यक है, क्योंकि – (सबसे उचित विकल्प चुनें)

  • इससे विद्यार्थी कक्षा में खुश रहते हैं
  • कक्षा में विद्यार्थियों की भागीदारी बनी रहती है
  • वे परीक्षा में अच्छे नंबर ला पाते हैं
  • इससे उनकी सीख सुनिश्चित होती है

उत्तर- इससे उनकी सीख सुनिश्चित होती है

प्रश्न 2.  शोएब सर कक्षा में लगातार कोल्ड कॉलिंग का उपयोग करते हैं। लेकिन जो विद्यार्थी किसी प्रश्न का उत्तर नहीं दे पाते, उन             विद्यार्थियों की कक्षा में सक्रियता और भागीदारी चुनौती पूर्ण पाते हैं। आप शोएब सर को निम्न में से कौन-सा

  • विद्यार्थियों को कोशिश करने और भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें
  • विद्यार्थी को सही उत्तर बोर्ड पर लिखने को कहें
  • जिस विद्यार्थी को उत्तर नहीं आता, उसे छोड़ कर दूसरे विद्यार्थी से प्रश्न पूछें
  • विद्यार्थी को उत्तर तक पहुँचने के लिए संकेत या एक सहायक प्रश्न प्रदान करें

उत्तर- विद्यार्थी को उत्तर तक पहुँचने के लिए संकेत या एक सहायक प्रश्न प्रदान करें

प्रश्न 3.  “थिंक-पेयर-शेयर” के दौरान शिक्षक को निम्न में से क्या करना आवश्यक है?

  • तकनीक के उपयोग के दौरान आसान प्रश्न पूछना
  • विद्यार्थियों की जोड़ी उनके दोस्तों के साथ बनाना
  • थिंक-पेयर-शेयर के दौरान घूमते हुए जोड़ियों की चर्चा सुनना
  • थिंक-पेयर-शेयर के दौरान जो-जो विद्यार्थी चर्चा नहीं कर रहे, उनके नाम नोट करना

उत्तर- थिंक-पेयर-शेयर के दौरान घूमते हुए जोड़ियों की चर्चा सुनना

प्रश्न 4.  निम्नलिखित में से कौन-सा कथन “हुक” (एक रोचक शुरुआत) तकनीक के प्राथमिक उद्देश्यों में से एक * नहीं * है?

  • विद्यार्थियों को विषय वस्तु सीखने के लिए प्रेरित करना
  • पाठ के प्रति बच्चों की जिज्ञासा जागृत करना
  • विद्यार्थियों के पूर्व ज्ञान का उपयोग करना
  • विद्यार्थियों की समझ के स्तर का आकलन करना

उत्तर- विद्यार्थियों की समझ के स्तर का आकलन करना

प्रश्न 5.  निम्न में से कौन-सा कथन “सरक्यूलेट” (कक्षा में भ्रमण) हेतु तैयारी का घटक है?

  • आसानी से कक्षा में भ्रमण कर पाने के लिए मार्ग में से बाधाओं को हटाना
  • विद्यार्थियों को उनके सीखने के स्तर के अनुसार बैठाना
  • विद्यार्थियों से पूछे जाने वाले प्रश्न तैयार रखना
  • भ्रमण के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले TLM की तैयारी करना

उत्तर- आसानी से कक्षा में भ्रमण कर पाने के लिए मार्ग में से बाधाओं को हटाना

प्रश्न 6.  अपने विज्ञान के पाठ की शुरुआत में मुकेश सर ने “हुक” के रूप में 5 मिनट के एक रुचिकर खेल का उपयोग करने की                 योजना बनाई। लेकिन 30 मिनट के पाठ में उनकी अपेक्षा से ज़्यादा यह खेल 15 मिनट तक चला। निम्न में से

  • पाठ में खेल के बजाय वीडियो या किसी अन्य गतिविधि का उपयोग करें
  • समय का बंधन न रखते हुए विद्यार्थियों को अच्छे से खेलने दें ताकि वे ऊर्जावान रहें
  • खेल की अवधि को 5 मिनट से कम रखें
  • चाहे खेल का नतीजा न निकले, लेकिन 5 मिनिट बाद खेल को समाप्त कर दें

उत्तर- खेल की अवधि को 5 मिनट से कम रखें

प्रश्न 7.  निम्न में से कौन-सा विकल्प विद्यार्थियों के संज्ञानात्मक रूप से पाठ में सक्रिय होने का उदाहरण * नहीं * है?

  • शिक्षक के साथ-साथ या शिक्षक के बाद उनके वाक्यों को दोहराना
  • शिक्षक के निर्देश ध्यान से सुनकर पाठ्यपुस्तक में दी पहेली सुलझाना
  • अपने साथियों के साथ शिक्षक द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर खोजना
  • शिक्षक द्वारा पाठ के दौरान साझा की गई वीडियो को शांति से देखते हुए अपने विचारों को पुस्तक में नोट करना

उत्तर- शिक्षक के साथ-साथ या शिक्षक के बाद उनके वाक्यों को दोहराना

प्रश्न 8.  आप के अनुसार कक्षा-कक्ष में शिक्षक को खड़े होने के लिए निम्न में से कौन-सा स्थान चुनना चाहिए?

  • कक्षा में सबसे पीछे खड़े होना चाहिए जिससे पाठ के दौरान सभी विद्यार्थियों को देखा जा सके
  • पूरी कक्षा में घूमते रहना चाहिए जिससे सभी विद्यार्थियों को आवश्यकतानुसार सहायता प्रदान की जा सके
  • बोर्ड के पास कक्षा के सामने खड़े होना चाहिए जिससे विद्यार्थी आपको देख सकें
  • एक कोने में खड़े होना चाहिए जिससे विद्यार्थी टीएलएम और बोर्ड देख सकें

उत्तर- पूरी कक्षा में घूमते रहना चाहिए जिससे सभी विद्यार्थियों को आवश्यकतानुसार सहायता प्रदान की जा सके

प्रश्न 9.  साक्षी मैडम के विद्यार्थी या तो कक्षा में बिल्कुल भी भाग नहीं लेते हैं या केवल कुछ ही विद्यार्थी भाग लेते हैं। उन्हें अपनी                   कक्षा में कोल्ड कॉलिंग का उपयोग करना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से साक्षी मैडम –

  • कक्षा में बेहतर नियंत्रण पा सकेंगी
  • उन्हें कक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों हेतु तैयारी करने की आवश्यकता नहीं होगी
  • शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में स्वेच्छा से भाग न लेने वाले विद्यार्थियों की भागीदारी और सक्रियता सुनिश्चित कर सकेंगी
  • भाग ले रहे विद्यार्थियों की सराहना कर सकेंगी, जिससे कक्षा में भागीदारी बनी रहे

उत्तर- शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में स्वेच्छा से भाग न लेने वाले विद्यार्थियों की भागीदारी और सक्रियता सुनिश्चित कर सकेंगी

प्रश्न 10.  अखिला मैडम ने अपनी कक्षा में “थिंक- पेयर – शेयर ” तकनीक का पहली बार उपयोग किया। उन्होंने पाया कि विद्यार्थी                 इस प्रक्रिया में उलझ रहे थे और उन्हें आपस में विचार साझा करने में कठिनाई आ रही थी। ऐसी परिस्थिति में

  • इस तकनीक का उपयोग करना बंद करना चाहिए जिससे कक्षा में व्यवधान उत्पन्न ना हो
  • प्रक्रिया को रोक कर निर्देशों को दोहराना चाहिए जिससे विद्यार्थियों को जोड़ियों में विचार साझा करना समझ आए
  • कुछ नहीं, बस इस तकनीक को दोहराते रहना चाहिए क्योंकि समय से इसका क्रियान्वयन ठीक हो जाएगा
  • बच्चों की जोड़ियाँ बदलनी चाहिए जिससे वह अपने मित्रों के साथ खुल कर विचार साझा कर सकें

उत्तर- प्रक्रिया को रोक कर निर्देशों को दोहराना चाहिए जिससे विद्यार्थियों को जोड़ियों में विचार साझा करना समझ आए

Read more

Breaking News! MP TET 2023| मध्य प्रदेश माध्यमिक व प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023| MP Madhyamik Shikshak Pariksha 2023 | अंतिम तिथि 13 फरवरी 2023

MP TET 2023| मध्य प्रदेश माध्यमिक व प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023| MP Madhyamik Shikshak Pariksha 2023 | अंतिम तिथि 13 फरवरी 2023

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 या MP TET 2023 आवेदन पत्र: पंजीकरण, पात्रता, परीक्षा शुल्क, वेतनमान, शैक्षणिक योग्यता, रूलबुक, आवेदन कैसे करें?

MP TET 2023 या माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 का इंतजार कर रहे इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी! मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग तथा जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक (विषय शिक्षक,खेल, संगीत-गायन वादन), प्राथमिक शिक्षक (खेल, संगीत-गायन वादन, नृत्य) के लिए पात्रता परीक्षा 2023 का आयोजन मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB), भोपाल द्वारा किया जा रहा है।  नोटिफिकेशन अनुसार, माध्यमिक शिक्षक के लिए पात्रता परीक्षा 2023 का आयोजन 25 अप्रैल 2023 से किया जाएगा। MP माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023  मेंआवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी 30 जनवरी 2023 से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकेंगे। MP TET 2023 के अवेदकों को सलाह है कि आवेदन करने से पहले MPESB  की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लें।

MP माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 नियम- PDF डाउनलोड

MP TET 2023 या माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 आवेदन तिथि

आवेदन पत्र भरने की प्रारंभ तिथि30 जनवरी 2023 से
आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि13 फरवरी 2023
आवेदन पत्र में संशोधन करने की तिथि30 जनवरी 2023 से 18 फरवरी 2023
परीक्षा तिथि25 अप्रैल 2023 से प्रारंभ

 

माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 परीक्षा शुल्क

सीधी भर्ती के पदो हेतुअनारक्षित अभ्यर्थियों के लियेरु.600/- प्रति प्रश्न पत्र
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / निःशक्तजन अभ्यर्थियों के लिये (केवल म.प्र. के मूल निवासियो के लिये)रु.300/- प्रति प्रश्न पत्र

 

MP TET 2023 आवेदन पत्र जमा करने के लिये एम.पी ऑन लाईन का पोर्टल शुल्क

कियोस्क के माध्यम से आनलाईन भरने वाले अभ्यर्थियों हेतु एमपीआनलाईन का पोर्टल शुल्क रुपये 60/- देय होगा। इसके अतिरिक्त रजिस्टर्ड सिटीजन यूजर के माध्यम से लागिन कर फार्म भरने पर पोर्टल शुल्क 20/- रु. देय होगा ।

ऑनलाइन परीक्षा की समय सारणी

परीक्षा दिनांकपरीक्षा की पालीअभ्यर्थियों के लिए रिपोर्टिंग समयपरीक्षा का समय
25-04-2023 से प्रारंभप्रथमप्रातः 07:00 से 08:00 बजे तकप्रातः 08:50 से 11:30 बजे तक
द्वितीयदोपहर 12:00 से 01:00 बजे तकदोपहर 01:50 से 04:30 बजे तक

 

पदनाम तथा वेतनमान

पदनामवेतनमान
माध्यमिक शिक्षक         न्यूनतम वेतन रूपए 32800+ महंगाई भत्ता।              भर्ती नियम 2018 के नियम 13 के अनुसार परिवीक्षा अवधि वेतन देय होगा।

 

MP TET 2023 प्राथमिक शिक्षक(खेल) के लिए शैक्षणिक योग्यता

मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेण्डरी परीक्षा और मान्यता प्राप्त संस्थान से शारीरिक शिक्षा में डिप्लोमा / बी पी एड / बी पी ई / इसके समकक्ष
नोटः आरक्षित वर्गों जैसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा दिव्यांगजन अभ्यर्थियों को शैक्षणिक योग्यता के अर्हताकारी अंकों में 5 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी।

MP TET 2023 प्राथमिक शिक्षक(खेल) पात्रता परीक्षा का पाठ्यक्रम

पात्रता परीक्षा हेतु 150 अंकों का एक प्रश्नपत्र होगा। परीक्षा की अवधि 02:30 घंटे होगी। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। ऋणात्मक मूल्यांकन होगा। प्रति 4 प्रश्नों के गलत उत्तर पर 1 अंक काटा जाएगा।
पात्रता परीक्षा के सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQ) प्रकार के होंगे, जिनके चार विकल्प होंगे एकविकल्प सही होगा ।
परीक्षा की संरचना एवं विषयवस्तु (Structure and Content) निम्नानुसार होगी-

भागविषयवस्तुप्रश्नों की संख्याकुल अंक
1बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (Child Development & Pedagogy)- Compulsory15 MCQ15 Marks
2भाषा-1 (Language-I) (हिन्दी, Hindi / संस्कृत Sanskrit में से कोई एक10 MCQ10 Marks
3भाषा-2 (Language-II) अंग्रेजी English05 MCQ05 Marks
4शारीरिक शिक्षा120 MCQ120 Marks
 कुल150 MCQ150 Marks

 

MP TET 2023 प्राथमिक शिक्षक(संगीत-गायन वादन) के लिए शैक्षणिक योग्यता

मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण और मान्यता प्राप्त संस्थान से गायन / वादन में डिप्लोमा अथवा बी.म्यूज/एम. म्यूज/विद् / कोविद् / रत्न या बी.म्यूज के समकक्ष।
नोटः आरक्षित वर्गों जैसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजातियों, अन्य पिछड़ा वर्गों तथा दिव्यांगजन अभ्यर्थियों को शैक्षणिक योग्यता के अर्हताकारी अंकों में 5 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी।

MP TET 2023 प्राथमिक शिक्षक(संगीत-गायन वादन) पात्रता परीक्षा का पाठ्यक्रम

पात्रता परीक्षा हेतु 150 अंकों का एक प्रश्नपत्र होगा। परीक्षा की अवधि 02:30 घंटे होगी। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। ऋणात्मक मूल्यांकन होगा। प्रति 4 प्रश्नों के गलत उत्तर पर 1 अंक काटा जाएगा।
पात्रता परीक्षा के सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQ) प्रकार के होंगे, जिनके चार विकल्प होंगे एकविकल्प सही होगा ।
परीक्षा की संरचना एवं विषयवस्तु (Structure and Content) निम्नानुसार होगी-

भागविषयवस्तुप्रश्नों की संख्याकुल अंक
1बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (Child Development & Pedagogy)- Compulsory15 MCQ15 Marks
2भाषा-1 (Language-I) (हिन्दी, Hindi / संस्कृत Sanskrit में से कोई एक10 MCQ10 Marks
3भाषा-2 (Language-II) अंग्रेजी English05 MCQ05 Marks
4गायन वादन120 MCQ120 Marks
 कुल150 MCQ150 Marks

 

MP TET 2023 या माध्यमिक व प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 चयन प्रक्रिया

MP TET 2023 या शिक्षक पात्रता परीक्षा में अर्ह होने के लिये न्यूनतम अंकों का प्रतिशत

MP TET या शिक्षक पात्रता परीक्षा में अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 60% एवं अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, दिव्यांगजन तथा आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 50% अंक अर्जित करना अनिवार्य है।

नोट- शिक्षक पात्रता परीक्षा की वैधता आजीवन रहेगी। वर्ष 2018 एवं इसके बाद आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आजीवन वैधता लागू होगी। अर्थात वर्ष 2018 अथवा इसके बाद आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा में अर्ह अभ्यर्थियों को पुनः पात्रता परीक्षा में सम्मिलित होने की आवश्यकता नहीं है।

MP TET 2023 का आवेदन पत्र भरना

MPONLINE की लिंक पर सबसे पहले अभ्यर्थी को अपना रजिस्ट्रेशन करना है।

व्यक्तिगत और शिक्षा संबंधी विवरण भरें

दस्तावेजों को अपलोड करने के साथ-साथ कुछ व्यक्तिगत और शिक्षा संबंधी विवरण भरें जैसे कक्षा 10 रोल नंबर, कक्षा 12 रोल नंबर, कैप्चा कोड, श्रेणी, क्या आप शारीरिक रूप से विकलांग हैं या नहीं? पता, योग्यता का उच्चतम स्तर और शिक्षा से संबंधित विवरण, घोषणा पर हस्ताक्षर करें।

दस्तावेज अपलोड करना

निर्धारित प्रारूपों में आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।

दस्तावेजनिर्धारित प्रारूपफ़ाइल का साइज़
फ़ोटो (Photo)JPG220 KB
हस्ताक्षर (Signature)JPG220 KB
कक्षा 10वीं, 12वीं का प्रमाण पत्र (जन्म तिथि प्रमाण हेतु)JPG(Width 700px-800px, height 400px – 950 px)
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग, दिव्यांगता एवं अन्य प्रमाण-पत्रJPG(Width 700px-800px, height 400px – 950 px)

 

रजिस्ट्रेशन के बाद आप MPONLINE की ऑफिशियल वेबसाइट माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

 

Read more

Breaking News! MP वन रक्षक भर्ती परीक्षा 2023 | MP Forest Guard Pariksha 2023 | MPESB Van Rakshak वैकेंसी हेतु आवेदन करें। अंतिम तिथि 08 फरवरी 2023

MP वन रक्षक भर्ती परीक्षा 2023 | MP Forest Guard परीक्षा 2023 – MPESB 1912 फॉरेस्ट गार्ड वैकेंसी हेतु आवेदन करें। अंतिम तिथि 08 फरवरी 2023

MP वन रक्षक भर्ती परीक्षा 2023 आवेदन पत्र: पात्रता, परीक्षा शुल्क, वेतनमान, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन कैसे करें?

MP वन रक्षक भर्ती परीक्षा 2023। वन विभाग के अंतर्गत वनरक्षक पद का इंतजार कर रहे 10वीं 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी! दरअसल वन विभाग ने फॉरेस्ट गार्ड या वनरक्षक एवं क्षेत्र रक्षक भर्ती परीक्षा 2023 के लिए 1912 पदों पर नियुक्ति हेतु Sarkari Job की अधिसूचना प्रकाशित किया है। वनरक्षक एवं क्षेत्र रक्षक भर्ती 2023 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार MPESB की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से Forest Guard Online Form भर सकते हैं। Forest Guard परीक्षा से जुड़ी पूरी जानकारी नीचे पढ़ सकते हैं ।

 

MP वन रक्षक भर्ती परीक्षा 2023 नियम- PDF डाउनलोड

MP वन रक्षक भर्ती परीक्षा 2023 आवेदन पत्र: पात्रता, परीक्षा शुल्क, वेतनमान, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन कैसे करें?

MP वन रक्षक भर्ती परीक्षा 2023 आवेदन तिथि

आवेदन पत्र भरने की प्रारंभ तिथि25 जनवरी 2023 से
आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि08 फरवरी 2023
आवेदन पत्र में संशोधन करने की तिथि25 जनवरी 2023 से 13 फरवरी 2023
परीक्षा तिथि11 मई 2023 से प्रारंभ

 

MP वन रक्षक भर्ती परीक्षा 2023 परीक्षा शुल्क

सीधी भर्ती के पदो हेतुअनारक्षित अभ्यर्थियों के लियेरु.500/- प्रति प्रश्न पत्र
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / निःशक्तजन अभ्यर्थियों के लिये (केवल म.प्र. के मूल निवासियो के लिये)रु.250/- प्रति प्रश्न पत्र

MP वन रक्षक भर्ती परीक्षा 2023 ऑनलाइन परीक्षा की समय सारणी

परीक्षा दिनांकपरीक्षा की पालीअभ्यर्थियों के लिए रिपोर्टिंग समयपरीक्षा का समय
11-05-2023 से प्रारंभप्रथमप्रातः 08:00 से 09:00 बजे तकप्रातः 09:50 से 12:00 बजे तक
द्वितीयदोपहर 01:00 से 02:00 बजे तकदोपहर 02:50 से 05:00 बजे तक

पदनाम, कुल पद, वेतनमान तथा शैक्षणिक योग्यता

पदनामकुल पदवेतनमानशैक्षणिक योग्यता
वनरक्षक177219500-62000मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल से अथवा मान्यता प्राप्त संस्था से पुरानी पद्धति से हायर सेकेण्डरी अथवा 10+2 पद्धति से दशवीं कक्षा उत्तीर्ण (हाईस्कूल )।
क्षेत्र रक्षक14019500-62000मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल से अथवा मान्यता प्राप्त संस्था से पुरानी पद्धति से हायर सेकेण्डरी अथवा 10+2 पद्धति से दशवीं कक्षा उत्तीर्ण (हाईस्कूल )।
कुल पद1912 

MP वन रक्षक भर्ती परीक्षा 2023 के लिए आवेदकों की आयु सीमा

MP वन रक्षक भर्ती परीक्षा 2023 के लिए चयन प्रारंभ होने की तारीख के ठीक पूर्व जनवरी के प्रथम दिन को न्यूनतम 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो। अर्थात अभ्यर्थी की आयु की गणना 01 जनवरी 2023 से निर्धारित की जावेगी।इस चयन परीक्षा के लिये मध्यप्रदेश के मूल निवासी अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु सीमा निम्नानुसार होनी चाहिये:

स०क्र०भर्ती का तरीकान्यूनतम आयु सीमाअधिकतम आयु सीमा
01खुली प्रतियोगिता से सीधी भर्ती के आवेदकों हेतु18 वर्ष33 वर्ष
02महिला आवेदक (अनारक्षित वर्ग) पुरुष/महिला आवेदक (अनु०जाति / अनु०जजा / अन्य पिछड़ा वर्ग) / शासकीय सेवकों/ निगम / मंडल / स्वायत्तशासी संस्थायें / नगर सैनिक)18 वर्ष                 38 वर्ष                    (अधिकतम आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट सहित)

चयन प्रक्रिया

लिखित परीक्षा

लिखित परीक्षा में अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 33% एवं अनुसूचित जाति, जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 23% अंक अर्जित करना अनिवार्य है।

लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम

माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश की 10+2 प्रणाली के अंतर्गत हाई स्कूल परीक्षा (कक्षा दसवीं) स्तर का पाठ्यक्रम होगा।

शारीरिक क्षमता परीक्षण

शारीरिक क्षमता परीक्षण वन विभाग द्वारा किया जाएगा, जिसमें वनरक्षक पद के लिए न्यूनतम शारीरिक माप निम्नानुसार होगा:

शारीरिक प्रमापऊंचाईसीना सामान्यसीने का न्यूनतम फुलाव
पुरुष163 से.मी.79 से.मी.05 से.मी.
महिला150 से.मी.अपेक्षित नहींअपेक्षित नहीं

पैदल चाल

पुरुष अभ्यर्थियों को 4 घंटे में 25 किलोमीटर एवं महिला अभ्यर्थियों को 4 घंटे में 14 किलोमीटर की दूरी पैदल पूर्ण करनी होगी।

आवेदन पत्र भरना

MPESB की लिंक पर सबसे पहले अभ्यर्थी को अपना रजिस्ट्रेशन करना है। रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन पत्र पेज पर जायें।

व्यक्तिगत और शिक्षा संबंधी विवरण भरें

दस्तावेजों को अपलोड करने के साथ-साथ कुछ व्यक्तिगत और शिक्षा संबंधी विवरण भरें जैसे कक्षा 10 रोल नंबर, कक्षा 12 रोल नंबर, कैप्चा कोड, श्रेणी और राष्ट्रीयता जैसे कुछ, क्या आप शारीरिक रूप से विकलांग हैं या नहीं? पता, योग्यता का उच्चतम स्तर और शिक्षा से संबंधित विवरण, कार्य या सेवा से संबंधित विवरण (यदि कोई हो), 3 परीक्षा शहर प्राथमिकताएं।

दस्तावेज अपलोड करना

निर्धारित प्रारूपों में आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।

दस्तावेजनिर्धारित प्रारूपफ़ाइल का साइज़
फ़ोटो (Photo)JPEG, GIF, JPG80 KB
हस्ताक्षर (Signature)JPEG, JPG80 KB
कक्षा 10वीं का प्रमाण पत्रPDF, JPG, JPEGअधिकतम 150 KB

 

Read more

मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी के लिए जरूरी MP CPCT 2023 टेस्ट की आई date

मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी के लिए जरूरी MP CPCT 2023 टेस्ट की आई date

MP CPCT 2023 आवेदन पत्र: पंजीकरण, पात्रता, शुल्क, प्रवेश पत्र, आवेदन कैसे करें? MP CPCT 2023 2023 परीक्षा की तिथि 25 फरवरी 2023 आ गई है और इसके लिए पंजियन की तिथि 23 जनवरी 2023 से 06 फरवरी 2023 है। मप्र सरकार ने राज्य में कम्‍प्‍यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा या Computer Proficiency Certification Test (CPCT) … Read more

मिशन अंकुर कोर्स श्रंखला: संख्या की समझ प्रश्नोत्तरी कोर्स 2

संख्या की समझ प्रश्नोत्तरी कोर्स 2

संख्या की समझ। कोर्स 2: मिशन अंकुर कोर्स श्रंखला। CM राइज TDP, MP प्रश्नोत्तरी के सही उत्तर संख्या की समझ कोर्स 2, मिशन अंकुर कोर्स श्रृंखला कक्षा 1 से 5 के समस्त शिक्षकों, शाला प्रमुखों, डाइट फेकल्टी, एपीसी अकादमिक, जनशिक्षकों, बीएसी, मिशन अंकुर के समस्त एसआरजी, डीआरजी, KRP द्वारा पूर्ण किया जाना है। Course 2 … Read more